Events and Activities Details |
Extension lecture organised by Placement Cell.
Posted on 19/09/2023
श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय , तरावड़ी ( करनाल ) में दिनांक 18 सितंबर , 2023 को स्वावलम्बी भारत अभियान, करनाल की तरफ से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा के मार्गदर्शन में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें सेवा भारती हरियाणा प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सतीश चावला ने "स्वावलम्बी भारत अभियान" विषय पर व्याख्यान देते हुए हुए अर्न वाइल यू लर्न, वोकल फॉर लोकल तथा नेशन फर्स्ट स्वदेशी मस्ट जैसे बिंदुओं पर जोर देकर हुए छात्राओं को स्व-रोजगार अपनाने के लिये प्रेरित किया |
व्याख्यान में लगभग 50 छात्राएँ उपस्थित रही |
राजकीय कन्या महाविद्यालय, बस्ताड़ा ( करनाल ) में कार्यरत अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक डॉ श्रुति ने स्वावलम्बी भारत अभियान का संक्षिप्त परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों से छात्राओं को अवगत कराया |
सॉफ्ट स्किल ट्रेनर रितिका भाम्बरी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने श्री सतीश चावला का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान छात्राओं को भावी जीवन में अपनी रूचि और कौशल के अनुसार रोजगार के नए अवसर तलाशने में सहायता देते हैं |
कार्यक्रम में डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, डॉ विनोद कुमार, श्री सुमित, श्री अमित, डॉ सरिता यादव, डॉ आभा नरवाल, श्रीमती निशा, श्री मनीष गर्ग और डॉ चरणदास भी उपस्थित रहे |
|