Events and Activities Details
Event image

World Hindi Day Celebration


Posted on 11/01/2024

श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में 10-01-2024 को विश्व हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर हिंदी प्राध्यापक डॉ चरणदास ने विस्तार व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने विश्व हिंदी दिवस के इतिहास का संक्षिप्त परिचय देते हुए इसके उद्देश्य से अवगत कराया | उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसी देश को आर्थिक रूप से सशक्त करना ही उसकी भाषा को सशक्त बनाने का सबसे कारगर तरीका है | वैश्वीकरण के इस युग में जो देश विकसित हैं और दूसरों को रोजगार दे सकते हैं, दूसरे देशों के लोग स्वत: ही उनकी भाषा सीखकर वहां काम करने के लिये लालायित नजर आते हैं | अंग्रेजी प्राध्यापक डॉ सुरेन्द्र रमन ने कहा कि अंग्रेजी के बढ़ रहे प्रभुत्व के इस दौर में भी हिंदी का अपना स्थान है | हिंदी हमारी सभ्यता और संस्कृति की संवाहक है | इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार, प्रो आभा, प्रो मनीष, प्रो निशा और हरपाल सिंह भी उपस्थित रहे |