Events and Activities Details |
Celebration of National Mathematical Day on 22-12-2022.
Posted on 23/12/2022
राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में गणित विभाग की तरफ से राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्री रामानुज का जन्म दिवस मनाते हुए महाविद्यालय स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बी ए, बी एस सी, बी सी ए तथा बी कॉम संकायों से कुल 15 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की |
प्रतियोगिता में बी सी ए द्वितीय वर्ष की शिवानी ने प्रथम स्थान, बी एस सी प्रथम वर्ष की शालिनी ने द्वितीय तथा बी एस सी तृतीय वर्ष की नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया |
इस अवसर पर बच्चों को श्री रामानुज के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई |
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए गणित विभागाध्यक्ष डॉ विनोद मैहला व गणित विभाग से ही असिस्टेंट प्रोफेसर श्री मनीष गर्ग ने प्राचार्या, सभी स्टॉफ सदस्यों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया |
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने विजयी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करके उन्हें भविष्य के लिये तैयार करती हैं |
डॉ महाबीर सिंह , डॉ राजीव कुमार , श्रीमती निशा, श्रीमती आभा नरवाल, श्री हरपाल सिंह, श्री अमित, श्री सुमित व श्री दिनेश कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे |
|