Events and Activities Details |
Extension lecture on Career Guidance
Posted on 16/02/2024
श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय , तरावड़ी ( करनाल ) में दिनांक 13 फरवरी, 2024 को प्लेसमेंट सेल की तरफ़ से एक एक्सटेन्शन लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमें इन्कुबेशन सेंटर, सेक्टर 14, करनाल से आए श्री सुनन्त ग्रोवर ने ई-कर्मा, कैरियर गाइडेंस एंड एंट्रेंप्रेनेरशिप डेवलपमेंट विषय पर व्याख्यान देते हुए विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला | उन्होंने बताया कि कैसे छोटे-छोटे स्टार्ट-अप करके सफलता प्राप्त की जा सकती है | व्याख्यान में लगभग 50 विद्यार्थी उपस्थित रहे |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० रेखा शर्मा ने श्री सुनन्त ग्रोवर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान छात्राओं को भावी जीवन में अपनी रूचि और कौशल के अनुसार रोजगार के नए अवसर तलाशने में सहायता देते हैं |
प्लेसमेंट सेल के संयोजक श्री भरत लाठर ने श्री सुनन्त ग्रोवर का अपनी व्यस्त दिनचर्या में से महाविद्यालय के लिये समय निकालने के लिये आभार व्यक्त किया ।
डॉ सुरेंद्र रमन, डॉ० हंसराज , डॉ० विनोद महेला , डॉ० राजीव कुमार, डॉ चरणदास, प्रो निशा, श्रीमती आभा नरवाल, श्री अमित आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
|