Events and Activities Details |
Talent Show 2023-24
Posted on 13/09/2023
श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी , गायन व नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया |
भाषण प्रतियोगिता में बी ए तृतीय वर्ष की पूजा ने प्रथम, बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा तमन्ना ने द्वितीय तथा बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
कविता पाठ में बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा तमन्ना प्रथम , बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा द्वितीय तथा बी ए तृतीय वर्ष की खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
गायन प्रतियोगिता में बी ए प्रथम वर्ष छात्रा प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा साधना द्वितीय और बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा रवीना तृतीय स्थान पर रही |
नृत्य प्रतियोगिता दर्शकों द्वारा सबसे अधिक पसंद की गयी | नृत्य प्रतियोगिता में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा परविंद्र कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बी एस सी द्वितीय वर्ष की दीपिका और बी ए द्वितीय वर्ष की रिया ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा बी ए तृतीय वर्ष की खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |
पेंटिंग में बी ए प्रथम वर्ष की रीटा प्रथम, बी ए द्वितीय वर्ष की खुशी द्वितीय तथा बी ए तृतीय वर्ष की पूजा तृतीय स्थान पर रही |
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बी एस सी द्वितीय वर्ष की दीपिका, बी ए प्रथम वर्ष की मुस्कान व हिमांशी की टीम ने प्रथम, बी एस सी प्रथम वर्ष की तमन्ना, बी एस सी द्वितीय वर्ष की शालिनी और बी ए प्रथम वर्ष की कोमल की टीम ने दूसरा तथा बी एस सी प्रथम वर्ष की कीर्ति, बी ए प्रथम वर्ष की रचना और रवीना ने तीसरा स्थान हासिल किया |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं में छिपी प्रतिभा को खोजने व उभारने का सशक्त माध्यम सिद्ध होते हैं | उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे आशा करते हैं कि वे भविष्य में अपनी प्रतिभा से नित नई-नई उपलब्धियाँ हासिल करेंगी तथा इस महाविद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार, गाँव, प्रदेश व राष्ट्र का नाम रोशन करेंगी | उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का साधन बताया |
कार्यक्रम में शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी (करनाल ) के प्राचार्य डॉ विकास अत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की | इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को निरंतर परिश्रम करने और और अपने लक्ष्यों को पाने के लिये अनथक प्रयास करने का सन्देश दिया |
इसके साथ-साथ स्वतंत्रता और उच्छृंखलता के अंतर को समझाते हुए उन्होंने अनुशासन को जीवन में सफलता का मूल मंत्र बताया |
कार्यक्रम के संयोजक डॉ हंसराज जी ने कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि, प्रतिभागियों और समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी | वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुरेन्द्र रमन ने धन्यवाद संभाषण प्रस्तुत किया |
कार्यक्रम में मंच संचालन हिंदी के प्राध्यापक डॉ चरणदास व गणित प्राध्यापक श्री मनीष जी ने किया |
कार्यक्रम में डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ विनोद महैला, डॉ राजीव,श्री दिनेश कुमार, डॉ सरिता यादव, प्रो निशा, प्रो आभा नरवाल,श्री भरत लाठर, श्री हरपाल सिंह, श्री सुमित कुमार आदि भी उपस्थित रहे |à
|