Events and Activities Details |
Extension Lecture on New Education Policy.
Posted on 24/04/2023
राजकीय कन्या महाविद्यालय तरावड़ी, ( करनाल ) में "नई शिक्षा नीति - 2020" विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें केरल से आए 'शिक्षा-संस्कृति उत्थान न्यास' के राष्ट्रीय सह-संयोजक श्री एo विनोद ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में किए गए सभी प्रावधानों व परिवर्तनों का विवरण देते हुए इसकी चुनौतियों तथा अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला |
व्याख्यान 80 से अधिक छात्राएँ उपस्थित रही |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने श्री एo विनोद का धन्यवाद करते हुए कहा कि निश्चय ही उनका व्याख्यान विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों के लिए भी समान रूप से उपयोगी व पथ-प्रदर्शक सिद्ध होगा |
इंस्टिच्यूट ऑफ़ इंटीग्रेतिड एंड ऑनर्स स्टडीज़, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्रोo हितेंद्र त्यागी ने भी नई शिक्षा नीति के संबंध में अपने विचार तथा अनुभव साँझा किए |
इस अवसर पर डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, श्री सुमित लठवाल, श्री अमित ढांडा, डॉ विनोद मैहला, श्री मनीष गर्ग, श्री हरपाल सिंह, श्रीमती निशा, डॉ सरिता यादव और डॉ चरणदास भी उपस्थित रहे |
|