Events and Activities Details
Event image

Annual Athletic Meet 2023-24


Posted on 02/03/2024

श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ महाबीर सिंह ने किया | उन्होंने कहा कि खेल-गतिविधियाँ शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार दिलाने में भी सहायक सिद्ध होती हैं | इस वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, भाला फेंक तथा गोला फेंक आदि खेलों का आयोजन किया गया | 100 मीटर रेस में बी ए द्वितीय वर्ष की शबनम ने बाजी मारी जबकि बी ए प्रथम वर्ष की सावी द्वितीय व तन्नू तृतीय स्थान पर रही | 200 मीटर रेस में बी ए प्रथम वर्ष की खुशी ने प्रथम, बी ए द्वितीय वर्ष की मंजू ने द्वितीय तथा बी ए प्रथम वर्ष की सावी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | 400 मीटर रेस में बी ए प्रथम वर्ष की खुशी ने प्रथम तथा बी ए द्वितीय वर्ष की मंजू और स्नेहा ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया | 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान बी ए प्रथम वर्ष की खुशी ने हासिल किया जबकि बी ए द्वितीय वर्ष की स्नेहा और पायल ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया | लम्बी कूद प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की तन्नू प्रथम, बी ए द्वितीय वर्ष की शबनम द्वितीय तथा बी ए प्रथम वर्ष की सावि तीसरे स्थान पर रही | ऊंची कूद प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की पायल ने प्रथम, बी ए द्वितीय वर्ष की शबनम ने द्वितीय तथा बी ए प्रथम वर्ष की मुस्कान ने तृतीय स्थान हासिल किया | गोला फेंक प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्राएँ पायल, स्नेहा और शबनम क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही | बी ए द्वितीय वर्ष की पायल बेस्ट एथलीट चुनी गई | प्रतियोगिता के संयोजक डॉ यशपाल ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए मुख्य अतिथि, स्टाफ सदस्यों, पत्रकारों व छायाकार बंधुओंऔर प्रतिभागियों का धन्यवाद किया | प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि खेल-गतिविधियाँ विद्यार्थियों में परिश्रम, संघर्ष, अनुशासन, पारस्परिक सहयोग व दृढ़ संकल्प जैसे गुणों को विकसित कर उनके आदर्श नागरिक बनने के मार्ग को प्रशस्त करती हैं | डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, डॉ विनोद कुमार, डॉ चरणदास, डॉ राजीव कुमार, श्री अमित ढांडा, प्रो निशा, प्रो आभा नरवाल, श्री भरत लाठर, श्री सुमित लठवाल , श्री मनीष गर्ग, श्री दिनेश कुमार आदि ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई |