Events and Activities Details
Event image

Republic Day Celebration


Posted on 08/02/2024

श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय , तरावड़ी ( करनाल ) में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने झंडा फहराया और सभी छात्राओं व स्टाफ़ सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी | इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि संविधान ऐसे नियमों का संग्रह है जो सभी भारतीयों की समानता व स्वतंत्रता सुनश्चयन के साथ-साथ सभी के विकास का मार्ग प्रशस्त करता है ।भारत अद्भुत व आलौकिक संस्कृति का देश है।हमे अपनी संस्कृति व देश पर गर्व महसूस होता है।आपसे यह अपेक्षा है कि आप इस विरासत को आगे ले कर जायेगे। हिंदी प्राध्यापक डॉ चरणदास ने कहा कि शिक्षक होने के नाते समानता और साम्प्रदायिक सद्भाव को विकसित करना हमारा प्राथमिक कर्तत्व होना चाहिए ताकि देश की एकता व अखंडता सुनिश्चित रहे | कार्यक्रम में संगीत प्राध्यापक डॉ हंसराज व छात्राओं ने सुरीले गीतों के माध्यम से श्रोताओं को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया । कार्यक्रम में डॉ० सुरेन्द्र रमन , डॉ विनोद मैहला , प्रो०निशा, प्रो आभा नरवाल, सुमित, अमित, मनीष गर्ग, दिनेश कुमार, भरत लाठर, अरुण व डॉo राजीव कुमार के साथ महाविद्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।