Events and Activities Details |
Extension Lecture on Entrepreneurship
Posted on 21/02/2024
श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय महाविद्यालय , तरावड़ी ( करनाल ) में दिनांक 20 फरवरी , 2024 को प्लेसमेंट सेल की तरफ़ से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा के मार्गदर्शन में भारतीय सांकेतिक भाषा के विशेष सन्दर्भ में "इंटरप्रेटर और इसका स्कोप" विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माता प्रवेश कौर संस्थान, करनाल के उप निदेशक श्री दिनेश ने भारतीय सांकेतिक भाषा के अनुप्रयोगों व व्यावसायिक सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला |
कार्यशाला में 50 छात्राओं ने भाग लिया |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ जहाँ समेकित शिक्षा के उद्देश्य को व्यावहारिकता प्रदान करती है वहीं विद्यार्थियों को व्यवसाय के नए विकल्प सुझाती हैं |
कार्यशाला में प्लेसमेंट सेल के संयोजक भरत लाठर के अतिरिक्त डॉ सुरेन्द्र रमन, सुमित, अमित, मनीष गर्ग, राजीव कुमार, आभा नरवाल, श्रीमती निशा, डॉ चरणदास व अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे |
|