Events and Activities Details |
Principal's interaction with students.
Posted on 20/03/2023
राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉo रेखा शर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित किया | अपने संभाषण में प्राचार्या महोदया ने जहाँ बच्चों से उनकी विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं पर चर्चा की वहीं सम सेमेस्टर की कक्षाओं को पूर्ण मनोयोग से लगाने का संदेश दिया | साथ ही उन्होंने विद्यार्थी के लिए पाठ्य-सहगामी गतिविधियों और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्त्व पर प्रकाश डाला | इस अवसर पर छात्राओं ने भी अपनी रुचियों और समस्याओं से प्रचार्या महोदया को अवगत कराया |
कार्यक्रम में डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, डॉ विनोद मैहला, श्री दिनेश कुमार, श्रीमती आभा नरवाल, श्रीमती निशा, श्रीमती सरिता यादव, श्री मनीष गर्ग, श्री अमित ढांडा, श्री सुमित, श्री भरत लाठर, डॉ राजीव और डॉ चरणदास भी उपस्थित रहे |
|