Events and Activities Details
Event image

Road Safety Rally


Posted on 24/04/2023

राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में महाविद्यालय के रोड़ सेफ्टी क्लब और ट्रेफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के संयुक्त तत्त्वावधान में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दिनांक 01-04-2023 को छात्राओं को "सड़क-सुरक्षा शपथ" दिलाई गई तथा लोगों में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए नीलोखेड़ी में जागरूकता रैली निकाली गई | उल्लेखनीय है कि इसी श्रृंखला में 4 मार्च को निबंध लेखन,नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग और क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया था तथा 27 मार्च को हाई वे पुलिस, करनाल से सेवा निवृत सब इंस्पेक्टर श्री अशोक कुमार ने "सड़क सुरक्षा के कानूनी प्रावधान" और "सड़क सुरक्षा :संस्थागत प्रयास और व्यक्तिगत दायित्व" विषयों पर व्याख्यान दिए थे जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, कानूनी प्रावधानों व वाहन चालक के रूप में उनके दायित्वों से अवगत कराया | 15 मार्च से 21 मार्च तक बुटाना गाँव में आयोजित महाविद्यालय के सात दिवसीय एन एस एस शिविर में भी सड़क-सुरक्षा अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा जागरुकता रैली भी निकाली गई | सड़क सुरक्षा अभियान का सबसे उल्लेखनीय बिंदु विद्यार्थियों की ट्रैफिक पार्क, करनाल में दी गई ट्रैनिग रहा | कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉo रेखा शर्मा ने कहा कि वर्तमान में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाने चाहिएँ ताकि एक स्वस्थ सड़क-संस्कृति का विकास हो सके | सड़क सुरक्षा अभियान में 90 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया | लगभग एक माह चले "सड़क सुरक्षा अभियान" का संयोजन हिंदी के प्राध्यापक डॉo चरणदास ने किया | सम्पूर्ण अभियान के सफल संचालन में डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, डॉ विनोद मैहला, श्री सुमित लठवाल, श्री अमित ढांडा, डॉ सरिता यादव, श्रीमती निशा, श्रीमती आभा नरवाल, श्री भरत लाठर , श्री मनीष गर्ग, श्री राजेश घासी और श्री हरपाल सिंह की सक्रिय भूमिका रही |