Events and Activities Details
Event image

Diwali "Aaram" Mela 2023


Posted on 21/12/2023

श्री गुरु तेग बहदुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में दीपावली पर्व के अवसर पर दीपावली पर्व "आरम्भ" का आयोजन किया गया | भारतीय संस्कृति के प्रति विद्यार्थियों में प्रेम की भावना को उजागर करने तथा उनके कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में विद्यार्थियों ने अपूर्व उत्साह से प्रतिभागिता की | जहाँ एक तरफ विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रांगण को रंगोली और रंग-बिरंगी झालरों व बंदनवारों से सजाया वहीं दूसरी ओर सांझी, दीप-सज्जा, लड्डू-गोपाल की सुन्दर पोशाक व साज-सज्जा की अन्य हस्त-निर्मित वस्तुओं को अपने-अपने स्टॉल पर प्रदर्शित कर दर्शकों का मन मोह लिया | गोलगप्पे, ब्रेड-पकोड़े, मंचूरियन, केक आदि के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे | मेले में कुल 11 स्टॉल लगे | इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बहुउदेश्यीय होते हैं जो संबंधित त्यौहार की जानकारी के अतिरिक्त छात्राओं की छुपी प्रतिभा को उजागर करने का माध्यम बनते हैं | उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से संस्थान को भी पता चलता है कि भविष्य में किस प्रकार के कार्यक्रम व कार्यशालाएँ आयोजित किये जाएँ ताकि विद्यार्थी औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ जीवनोपयोगी व्यावहारिक कलाएँ सीख सकें | इस दिशा में यह आयोजन अत्यंत सफल रहा क्योंकि प्रत्येक स्टॉल ने अपनी लागत से अधिक कमाया | विद्यार्थियों द्वारा स्वयं आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ की विशेष भूमिका रही | कार्यक्रम में डॉ सुरेन्द्र रमन,डॉ उपेंद्र, डॉ हंसराज, डॉ विनोद, आशु, उषा, निशा, मनीष, हरपाल सिंह, भरत सिंह, दिनेश कुमार, सुमित, डॉ राजीव कुमार, डॉ चरणदास, अन्य स्टाफ सदस्य व महाविद्यालय की सभी छात्राएँ उपस्थित रही |