Events and Activities Details
Event image

Extension lecture on Mental Wellness at NSS Camp


Posted on 24/04/2023

ग्राम बुटाना में 15-03-2023 से 21-03-2023 तक आयोजित किए जा रहे राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) के सात दिवसीय एन एस एस शिविर के छठे दिन योगाभ्यास, साफ-सफाई, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी नियमित गतिविधियों का आयोजन किया गया | इसके अतिरिक्त छठे दिन केश-सज्जा, नाखून सज्जा और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया | शिविर में दोपहर बाद राजकिय कन्या महाविद्यालय, पलवल ( कुरुक्षेत्र) में कार्यरत मनोविज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर डॉo पूनम बागी ने "हेल्थ एन्ड मेन्टल वेलनेस" विषय पर व्याख्यान देते हुए जहाँ शारीरिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की वहीं मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व से भी अवगत कराया | महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता डॉo पूनम बागी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका व्याख्यान तनावपूर्ण परिस्थितियों में साममंजस्य स्थापित करने में विद्यार्थियों के लिए मददगार सिद्ध होगा | इस अवसर पर महाविद्यालय की एन एस एस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आभा नरवाल के अतिरिक्त कार्यक्रम में डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, श्री मनीष गर्ग, हरपाल सिंह, प्रो निशा, प्रो सरिता, डॉ चरणदास तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे |