Events and Activities Details |
Visit to Traffic Park
Posted on 24/04/2023
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) के ट्रेफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर और रोड़ सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 22-03-2023 को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा के मार्गदर्शन में ट्रेफिक ट्रेनिंग पार्क, करनाल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षक रवि कुमार ने महाविद्यालय की लगभग 50 छात्राओं को सुरक्षित ड्राइविंग व यातायात के नियमों से अवगत कराया |
ट्रेनिंग के दौरान श्रीमती निशा, श्री हरपाल सिंह और श्री दिनेश कुमार उपस्थित रहे |
इसी दिन इंकुबेशन सेंटर, करनाल में श्री सुनंत ग्रोवर ने "करियर गायडेंस एंड इंटरप्रिनॉरशिप डेवलपमेंट" विषय पर व्याख्यान दिया जिसका आयोजन महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की तरफ से किया गया | व्याख्यान में 30 से अधिक छात्राएँ उपस्थित रही | प्लेसमेंट सेल के संयोजक श्री भरत लाठर ने सुनन्त ग्रोवर का धन्यवाद करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लाभकारी बताया |
|