Events and Activities Details |
Hindi Diwas Celebration
Posted on 19/09/2023
श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आशु लेखन, कहानी समीक्षा और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
12 सितंबर को आशु लेखन में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्राओं अंजलि, नरगिस और काजल रंगा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया |
13 सितम्बर को कहानी समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें में बी ए तृतीय वर्ष की छात्राएँ पूजा, रवीना तथा अंजलि क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही |
14 सितंबर को आयोजित निबंध लेखन में बी ए द्वितीय वर्ष की अंजो देवी ने प्रथम, बी ए तृतीय वर्ष की शिप्रा ने द्वितीय तथा बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा दीपिका ने तृतीय स्थान हासिल किया |
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आदरणीय प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने छात्राओं को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व करने व सभी भाषाओं का सम्मान करने का सन्देश दिया |
इन प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया |
गणित प्राध्यापक श्री मनीष और मनोविज्ञान प्राध्यापक श्री हरपाल सिंह ने भी हिंदी के महत्व को उजागर करते हुए सारगर्भित व्याख्यान दिया |
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक हिंदी प्राध्यापक डॉ चरणदास ने छात्राओं को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए उन्हें हिंदी भाषा के इतिहास व इसकी वर्तमान चुनौतियों से अवगत कराया |
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों डा० सुरेन्द्र रमन , डा० हंसराज , डॉ० विनोद , डॉ राजीव कुमार ,श्री अमित , प्रो० सुमित , प्रो आभा , डॉ सरिता यादव, प्रो निशा, श्री दिनेश कुमार, श्री भरत लाठर का भी सक्रिय योगदान रहा ।
|