Events and Activities Details |
74th Independence Day Celebration
Posted on 15/08/2020
राजकीय कन्या महाविद्यालय , तरावड़ी ( करनाल ) में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महाबीर सिंह जी ने इस अवसर पर झंडा फहराया और महाविद्यालय स्टाफ़ और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी । उन्होंने कहा कि आज का दिवस उन शहीदों को याद करने और उनके सपनों को साकार करने के संकल्प को दोहराने का है जिनके उत्सर्ग के कारण हम आज स्वतंत्रता का उपभोग कर रहे हैं ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महाबीर सिंह जी ने इस अवसर पर पौधारोपण किया और कोविड़ -19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के कारण आवश्यक सावधानियाँ को ध्यान में रखते हए अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
डॉ० सुरेंद्र रमन , डॉ हंसराज , डॉ० विनोद मैहला, प्रो दिनेश कुमार , डॉ चरणदास , प्रो अमित , प्रो सुमित , प्रो सरिता यादव , प्रो सोनिया , प्रो प्रीति छोकर , प्रो निशा , श्री बलबीर कम्बोज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
|