Events and Activities Details
Event image

77th Independence Day Celebration


Posted on 26/08/2023

राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने तिरंगा फहराया और उपस्थित बच्चों व स्टाफ सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आजादी का यह पर्व रंगारंग कार्यक्रमों में झूमने के साथ-साथ देश हित के लिए विभिन्न संकल्पों को दोहराने का पर्व है | उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है जब हमें स्वतंत्रता सेनानियों के महान आदर्शो को स्मरण करने व उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने के साथ-साथ भावी पीढ़ी में हस्तांतरित करने का सुअवसर मिलता है | बी ए तृतीय वर्ष की साधना और रमनदीप तथा बी ए प्रथम वर्ष की प्रीति ने देशभक्ति से सराबोर गीतों से कार्यक्रम में समां बाँधा | इसके अतिरिक्त अनेक छात्राओं ने भाषण व काव्य-पाठ के माध्यम से देश तथा शहीदों के प्रति अपने विचार साँझा किये | कार्यक्रम में 90 से अधिक छात्राओं ने शिरकत की | इस पुनीत अवसर पर डॉ सुरेंद्र रमन, डॉ हंसराज, डॉ विनोद मैहला, श्री मनीष गर्ग, श्री सुमित, श्री अमित,श्री दिनेश कुमार, श्री भरत लाठर, प्रो आभा नरवाल, प्रो निशा रानी, डॉ सरिता यादव, श्री हरपाल सिंह, डॉ चरणदास तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे |