Events and Activities Details
Event image

Orientation Programme 2024-25


Posted on 06/08/2024

श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में प्राचार्या मेजर डॉ अनीता जून की अध्यक्षता में दिनांक 06-08-2024 को बी ए / बी एस सी/ बी सी ए / बी कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण से समायोजित करना रहा | इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या मेजर अनीता जून ने विद्यार्थियों का विधिवत स्वागत करते हुए उन्हें स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनायें दी | उपप्राचार्य डॉ सतीश भारद्वाज ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से विद्यार्थियों को सफलता के लिए प्रेरित किया | इसके पश्चात महाविद्यालय के अन्य स्टाफ़-सदस्यों ने अपने-अपने विभाग तथा कार्यभारों से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों की हरसम्भव सहायता करने का आश्वासन किया | मंच संचालन गणित के प्राध्यापक प्रो मनीष गर्ग ने किया | कार्यक्रम में डॉ सुरेंद्र रमन, डॉ, हंसराज, डॉ विनोद, प्रो अमित ढांडा, प्रो सुमित लठवाल, प्रो हरपाल, प्रो निशा, डॉ आभा नरवाल, डॉ सरिता यादव, प्रो दिनेश सिसोदिया, प्रो भरत लाठर तथा अन्य स्टाफ़ सदस्य भी उपस्थित रहे |