Events and Activities Details
Event image

One Week Workshop on Basic of Computers


Posted on 20/03/2023

गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, नीलोखेड़ी में राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी के प्लेसमेंट सेल की तरफ़ से "फंडामेन्टलस ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी" विषय पर एक साप्ताहिक कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया | पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री ज्वाला प्रसाद ने कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए छात्राओं को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के महत्त्व से अवगत कराया | इस अवसर पर उन्होंने प्राध्यापकों और छात्राओं से कार्यशाला सफल बनाने का आग्रह किया | प्रथम दिवस श्री नरेश, श्रीमती उमा और श्रीमती अर्चना ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया | प्लेसमेंट सेल के संयोजक श्री भरत लाठर ने प्राचार्य महोदय श्री ज्वाला प्रसाद और उनके अध्यापकों का अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कार्यशाला के लिये समय निकालने के लिये आभार व्यक्त किया । डॉ सरिता यादव और श्री हरपाल सिंह भी कार्यशाला में उपस्थित रहे ।