Events and Activities Details
Event image

Slogan Writing Competition at NSS Camp


Posted on 24/04/2023

ग्राम बुटाना में 15-03-2023 से 21-03-2023 तक आयोजित किए जा रहे राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) के सात दिवसीय एन एस एस शिविर के तीसरे दिन योगाभ्यास, साफ-सफाई, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी नियमित गतिविधियों का आयोजन किया गया | साथ ही एन एस एस तथा महाविद्यालय के ट्रेफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के संयुक्त तत्त्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई | अपराह्न में स्वयं सेवकों के लिए "नशा-मुक्ति" विषय पर स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया तथा हिंदी प्राध्यापक डॉ चरणदास ने 'व्यक्तिगत सफलता व सामाजिक दायित्त्व" विषय पर विस्तार व्याख्यान प्रस्तुत किया | बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा सिमरन और बी एस सी प्रथम वर्ष की दीपिका ने मंच संचालक की भूमिका निभाई | इस अवसर पर महाविद्यालय की एन एस एस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आभा नरवाल के अतिरिक्त कार्यक्रम में श्री मनीष गर्ग, हरपाल सिंह, प्रो निशा, प्रो सरिता तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे |