Events and Activities Details |
Closing Ceremony of 7 Day NSS Camp
Posted on 24/04/2023
ग्राम बुटाना में 15-03-2023 से 21-03-2023 तक आयोजित किए जा रहे राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) के सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन धूमधाम से किया गया | शिविर के सातवें व अंतिम दिन प्रतिदिन की भांति योगाभ्यास, साफ-सफाई, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी नियमित गतिविधियों का आयोजन किया गया |
एन एस एस कैंप के समापन कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की एन एस एस विभाग के उप-संयोजक डॉ नीरज बातीश ने शिरकत करते हुए कहा कि इस प्रकार के विशेष शिविर स्वयंसेवकों को सेवा, सहयोग, अनुशासन व कर्मठता का पाठ सिखाते हैं |
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉo नीरज बातीश का धन्यवाद करते हुए कहा कि एन एस एस की गतिविधियां व अन्य पाठ्य-सहगामी गतिविधियां कक्षागत शिक्षण की पूरक होती हैं और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करती हैं |
इस अवसर पर महाविद्यालय की एन एस एस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आभा नरवाल ने एन एस एस शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की और शिविर के सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि, प्राचार्या, स्टाफ सदस्यों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया |
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्री वीरेंद्र सिंह के अतिरिक्त डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, डॉ विनोद मैहला, श्री मनीष गर्ग, हरपाल सिंह, प्रो निशा, प्रो सरिता, डॉ चरणदास, श्री सुमीत, श्री अमित, डॉ राजीव कुमार, श्री दिनेश कुमार, श्री अरुण कुमार तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे |
|