Events and Activities Details
Event image

Celebration of World Red Cross Day


Posted on 04/07/2023

राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस सेल तत्त्वावधान में वर्ल्ड रेड क्रॉस डे के उपलक्ष्य में दिनांक 8 मई और 9 मई को क्रमशः भाषण प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | भाषण प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी ने प्रथम, बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा काजल कुमारी यादव ने द्वितीय स्थान हासिल किया | बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा आरची शर्मा और बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया | नारा लेखन में बी ए प्रथम वर्ष की छात्राओं भारती, सिमरन और मुस्कान भाटिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया | प्रतियोगिताओं के दौरान डॉ सरिता यादव, श्रीमती निशा और श्री हरपाल सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई | कार्यक्रम का संयोजन यूथ रेड क्रॉस के संयोजक डॉ चरणदास ने किया | कार्यक्रम में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया | कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉo रेखा शर्मा ने वैश्विक स्तर पर रेड क्रॉस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को मानव-सेवा के कार्यों में मन से भाग लेने की प्रेरणा दी | कार्यक्रम के दौरान डॉ सुरेन्द्र रमन,डॉ विनोद मैहला, श्री सुमित लठवाल, डॉ सरिता यादव, श्रीमती आभा नरवाल , श्री मनीष गर्ग और श्री हरपाल सिंह भी उपस्थित रहे |