Events and Activities Details |
Road Safety Month
Posted on 08/02/2024
श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में 05-02-2024 को महाविद्यालय के रोड़ सेफ्टी क्लब, एन एस एस और यूथ रेड क्रॉस इकाई के संयुक्त तत्त्वावधान में सड़क सुरक्षा माह -2024 के अंतर्गत "सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा" विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बी ए द्वितीय वर्ष की काजल रंगा ने प्रथम तथा बी ए तृतीय वर्ष की फिरदौस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | बी ए द्वितीय वर्ष की काजल तथा बी ए तृतीय वर्ष की रितु देवी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां जहाँ सड़क-सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं वहीं विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने का प्रभावशाली मंच भी बनती हैं |
प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में रोड़ सेफ्टी क्लब के प्रभारी प्रो दिनेश, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आभा नरवाल और यूथ रेड क्रॉस के प्रभारी डॉ चरणदास के अतिरिक्त प्रो निशा, प्रो मनीष और प्रो विनोद कुमार भी उपस्थित रहे |
|