Events and Activities Details |
One Day NSS Camp
Posted on 02/03/2024
श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय महाविद्यालय तरावड़ी ( करनाल ) में दिनांक 26-02-2024 को एकदिवसीय एन एस एस कैंप का आयोजन किया गया | कैंप का आरम्भ योगाभ्यास से किया गया | कैंप की मुख्य गतिविधि पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नीलोखेड़ी के खेल मैदान की साफ-सफाई रही जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया | इसके पश्चात नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता रैली निकाली गई | व्यक्तिगत व सामुदायिक स्वच्छता बनाये रखने व लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिये स्वयंसेवकों को 'स्वच्छता शपथ' भी दिलाई गई | अंत में खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया |
कैंप के सफल आयोजन में एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आभा नरवाल के अतिरिक्त प्रो मनीष गर्ग, प्रो हरपाल सिंह, प्रो निशा और डॉ चरणदास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
|