Events and Activities Details |
Paryavaran Bacchao Rally by NSS Volunteers and Youth Red Cross
Posted on 21/12/2023
श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी (करनाल ) में एन एस एस तथा यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्त्वावधान में स्वयं सेवकों ने नीलोखेड़ी में 'पराली मत जलाओ' विषय पर रैली निकाल कर लोगों को पराली जलाने के खतरों से अवगत कराया |
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया |
रैली में लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया |
इस अवसर पर महाविद्यालय की एन एस एस अधिकारी श्रीमती आभा नरवाल ने कहा कि एन एस एस की गतिविधियों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण सर्वाधिक महत्वपूर्ण गतिविधि है जिसे वर्तमान में बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण ने और अधिक महत्त्वपूर्ण बना दिया है |
रैली में यूथ रेड क्रॉस के प्रभारी डॉ चरणदास के अतिरिक्त डॉ विनोद मैहला, प्रो उषा, मनीष गर्ग, हरपाल सिंह और भरत लाठर ने भाग लिया |
|