Events and Activities Details |
Road Safety Competitions
Posted on 15/04/2023
रोड़ सेफ्टी क्लब और ट्रेफिक इंटरप्रिटशन सेंटर के संयुक्त तत्त्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत निबंध लेखन,नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग और क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया |
निबंध लेखन में बी ए तृतीय वर्ष की नेहा ने प्रथम, बी ए प्रथम वर्ष की जन्नत ने द्वितीय तथा बी ए द्वितीय वर्ष की तान्या ने तृतीय स्थान हासिल किया |
नारा लेखन में बी द्वितीय वर्ष की अंजलि, पूजा रानी, और खुशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया |
पोस्टर मेकिंग में बी ए तृतीय वर्ष की अनिशा रंगा और रजनी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि बी ए प्रथम वर्ष की कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
क्विज कॉम्पीटिशन में बी ए तृतीय वर्ष की प्रिन्सी और शीतल की जोड़ी ने प्रथम, बी ए द्वितीय वर्ष की खुशी और प्रीति ने द्वितीय, बी ए द्वितीय वर्ष की तान्या व बी ए प्रथम वर्ष की पायल कश्यप की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |
इस अवसर पर डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, श्री सुमित लठवाल, श्री अमित ढांडा, डॉ विनोद मैहला, श्री मनीष गर्ग, श्री हरपाल सिंह, श्रीमती निशा, श्रीमती आभा नरवाल, श्री अमित, श्री सुमित, डॉ चरणदास तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे |
|