Events and Activities Details
Event image

Skit on Mental Wellness by Psychology Department


Posted on 24/04/2023

दिनांक 7 अप्रैल, 2023 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी के प्रांगण में महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग, यूथ रेड क्रॉस इकाई और हरियाणा कला परिषद, क़ुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक विकारों के सम्बन्ध में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु एक नाटिका का मंचन किया गया | इस नाटिका के माध्यम से ऑब्सेसिव-कम्पल्सिव विकार तथा हिस्टीरिया जैसे गंभीर मानसिक विकारों के कारणों , लक्षणों तथा उपचारों आदि के विषय में विद्यार्थियों को बताया गया। कार्यक्रम के अंत में नाट्य कलाकारों द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व से अवगत कराते हुए उन्हें तनावमुक्त व प्रसन्न जीवन शैली अपनाने का सन्देश दिया | मंच पर अभिनेता के रूप में चंचल शर्मा,अमरदीप, शुभांगी, स्नेहा,और सुवर्षी उपस्थित रहे। नाटक के दौरान 120 से अधिक छात्राएँ उपस्थित रही | इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि आज के तनाव भरे माहौल में जहाँ विद्यार्थी गला काट प्रतिस्पर्धा से जूझ रहे हैं, इस प्रकार के कार्यक्रम उन्हें सही रास्ता दिखाते हैं | मनोविज्ञान के प्राध्यापक श्री हरपाल सिंह ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हरियाणा कला परिषद , कुरुक्षेत्र की पूरी टीम का धन्यवाद किया | कार्यक्रम में डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, डॉ विनोद मैहला, डॉ सरिता, प्रो निशा, श्री मनीष गर्ग, श्री सुमित, श्री अमित तथा अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे |