Events and Activities Details
Event image

Celebration of National Unity Day 2022


Posted on 03/11/2022

राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में महविद्यालय की एन एस एस तथा यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्त्वावधान मे दिनांक 25 अक्तूबर से 31अक्तूबर तक राष्ट्रीय एकता सप्ताह मनाया गया जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, प्लॉगिंग रन,रन फॉर यूनिटी के साथ-साथ निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता का सन्देश दिया गया | 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ करवाया गया | राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक श्री सुमित लठवाल ने बच्चों को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्त्व और कृतित्त्व पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया | इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महाबीर सिंह जी ने कहा कि सरदार पटेल जी का योगदान शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता | केवल इतना कहा जा सकता है कि आज भारत का जो राजनैतिक मानचित्र दिखाई देता है, वह सरदार पटेल के बिना संभव न हो पाता | साढ़े पांच सौ से अधिक रियासतों को एक सूत्र में बांधकर एकीकृत भारत का निर्माण करने का दुष्कर कार्य केवल पटेल जी ही कर सकते थे | कार्यक्रम के संचालन में एन एस एस की समन्वयक श्रीमती आभा नरवाल और यूथ रेड क्रॉस के समन्वयक डॉ चरणदास की विशेष भूमिका रही | इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों में डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, डॉ विनोद कुमार, श्रीमती सरिता यादव, श्रीमती निशा, डॉ राजीव कुमार, श्री अमित ढांडा, श्री दिनेश कुमार, श्री मनीष गर्ग, श्री हरपाल सिंह व श्री भरत लाठर ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई |