Events and Activities Details
Event image

Sign Language Workshop


Posted on 15/02/2024

श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय , तरावड़ी ( करनाल ) में दिनांक 08 फरवरी , 2024 को प्लेसमेंट सेल की तरफ़ से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा के मार्गदर्शन में 'भारतीय सांकेतिक भाषा' विषयक कार्यशाला का समापन किया गया जिसमें माता प्रवेश कौर संस्थान, करनाल से आये रजनीश कुमार व उनके सहयोगी भुवनेश सक्सेना ने छात्राओं को सांकेतिक भारतीय भाषा का प्रशिक्षण दिया | इस अवसर पर प्राचार्या ने दिव्यांगजनो के प्रति आदरभाव और संवेदनशील होना आवश्यक मानवीय गुणो मे माना।संकेतिक भाषा की आवश्यकता को विद्यार्थियो से सांझा किया। कार्यशाला में 50 छात्राओं ने भाग लिया | इस अवसर पर महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के संयोजक भरत लाठर ने आमंत्रित प्रशिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ समेकित शिक्षा की दिशा में अहम् भूमिका निभाती हैं | कार्यशाला में डॉ सुरेन्द्र रमन, सुमित, अमित, मनीष गर्ग, राजीव कुमार, आभा नरवाल, श्रीमती निशा व अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे |