Events and Activities Details
Event image

Road Safety Quiz


Posted on 21/12/2023

श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में दिनांक 13-10-2023 को रोड़ सेफ्टी क्विज का आयोजन किया गया | लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित इस क्विज में महाविद्यालय की 241 छात्राओं ने भाग लिया | क्विज के आयोजन में यूथ रेड क्रॉस और रोड़ सेफ्टी कलब ने सक्रिय भूमिका निभाई | क्विज में बी ए द्वितीय वर्ष की कँवलप्रीत ने प्रथम तथा बी कॉम प्रथम की मुस्कान देवी और खुशी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया | महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस क्विज का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराना है ताकि सड़क-दुर्घटनाओं को कम किया जा सके | इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, डॉ विनोद कुमार, श्री राजीव कुमार, श्री मनीष गर्ग, श्रीमती निशा, डॉ आभा नरवाल, श्री हरपाल सिंह, श्री अमित, श्री भरत लाठर, श्री सुमित, रोड़ सेफ्टी क्लब के संयोजक श्री दिनेश कुमार व यूथ रेड क्रॉस के संयोजक डॉ चरणदास ने सक्रिय भूमिका निभाई |