Events and Activities Details |
Celebration of Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar & Mahatma Jyotibai Phule.
Posted on 24/04/2023
राजकीय कन्या महाविद्यालय तरावड़ी, ( करनाल ) में महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म-दिवस के अवसर पर विस्तार व्यख्यान का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी के प्राध्यापक डॉ चरणदास ने समाज सुधार कि दिशा में इनके योगदान पर प्रकाश डाला |
व्याख्यान में 80 से अधिक छात्राएँ उपस्थित रही |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने डॉ भीमराव अम्बेडकर तथा महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्म-दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर तथा महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे महापुरुषों के अथक प्रयासों के कारण ही भारत में समतामूलक समाज का स्वप्न साकार हुआ है | प्राचार्या ने छात्राओं तथा उपस्थित स्टाफ सदस्यों को बैसाखी पर्व की बधाई भी दी |
इस अवसर पर डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, श्रीमती निशा, डॉ सरिता यादव श्री सुमित लठवाल, श्री अमित ढांडा, डॉ विनोद मैहला, श्री भरत लाठर तथा डॉ राजीव कुमार भी उपस्थित रहे |
|