Events and Activities Details |
Cleanliness Awareness Rally by NSS Volunteers
Posted on 21/12/2023
श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में महाविद्यालय की एन एस एस इकाई के तत्त्वावधान में "स्वच्छता ही सेवा" अभियान चलाया गया इसके तहत दिनांक 27-09-2023 को स्वयंसेवकों को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलाई गई | 28-09-2023 को स्लोगन राइटिंग कॉम्पीटीशन का आयोजन किया गया | दिनांक 29-09-2023 को स्वयंसेवकों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को उजागर किया | दिनांक 30-09-2023 को "हम सब का एक ही नारा, साफ सुथरा हो देश हमारा" जैसे नारे लगाते हुए नीलोखेड़ी शहर में जागरूकता रैली निकाली गई | दिनांक 01-10-2023 को साफ-सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत महाविद्यालय प्रांगण तथा महाविद्यालय के पास स्थित पार्क की सफाई की गई |
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में लगभग 100 स्वयं-सेवकों ने भाग लिया |
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने छात्राओं को स्वच्छता के इस पुनीत अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिये शाबाशी देते हुए उन्हें अपने जीवन में सदैव सेवा व स्वच्छता सम्बन्धी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया |
एन एस एस की संयोजिका श्रीमती आभा नरवाल के साथ डॉ सुरेन्द्र रमन, अमित, हरपाल सिंह, चरणदास तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे |
|