Events and Activities Details
Event image

Candle Making Workshop


Posted on 04/10/2023

श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय , तरावड़ी ( करनाल ) में दिनांक 28 सितंबर , 2023 को प्लेसमेंट सेल व महिला प्रकोष्ठ की तरफ़ से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा के मार्गदर्शन में एक दिवसीय केंडल मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें इंकुबेशन सेंटर , सेक्टर -14, करनाल से अनु व उनके सहयोगियों अमित और मुस्कान ने छात्राओं को रंगबिरंगी व सजावटी मोमबत्तियाँ बनाने का प्रशिक्षण दिया | कार्यशाला में से 50 छात्राओं ने भाग लिया | इस अवसर पर महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के संयोजक भरत लाठर व महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका सरिता यादव ने प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया | कार्यशाला में सुमित , डॉ विनोद मैहला, सुरेन्द्र रमन, आभा नरवाल, श्रीमती निशा व अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे |