Events and Activities Details |
Annual Prize Distribution Function
Posted on 24/04/2023
राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में प्रथम वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संजय बठला तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री सूरज प्रकाश दुआ, श्री एस पी चौहान , श्री शिव नाथ कपूर, सेवा निवृत प्राध्यापक डॉ महाबीर सिंह , चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पूर्व उप-कुलाधिपति डॉ राधे श्याम शर्मा , ललिता शास्त्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नीलोखेड़ी की प्रधानाचार्या श्रीमती शीला जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई |
समारोह में गत वर्ष प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया | बी ए द्वितीय वर्ष की पूजा रानी, खुशी और परविंद्र कौर को गत वर्ष अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया |
बी ए तृतीय वर्ष की काजल कुमारी यादव और नीरू देवी को गत वर्ष अपनी कक्षा में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने तथा प्रिन्सी और रजनी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया |
बी एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनिया को गत वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्राओं प्रीती, नेहा और प्रीती को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने पर स्मृति-चिह्न व प्रशस्ति-पत्र प्रदान भेंट किए गए |
इसके अतिरिक्त विषयवार प्रथम स्थान पर रहनी वाली छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया |
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अचीवमेंट अवार्ड्स रहे जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया | संजू, शेफाली और शबनम को खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया | बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा रजनी को ऑल राउंड परफॉर्मर का पुरस्कार मिला |
खुशी तथा कृति को विगत दो सात दिवसीय आवासीय शिविर की बेस्ट एन एस एस वालंटियर के तौर पर सम्मानित किया गया |
मुस्कान, काजल, रजनी और परविंद्र कौर के डांस ने वातावरण को मनोरंजन व मस्ती से भर दिया |
मुख्य अतिथि श्री संजय बठला ने छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें मूल्य आधारित शिक्षार्जन की प्रेरणा दी |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ने के उपरांत मुख्य अतिथि व अन्य सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने वाली छात्राओं के साथ-साथ अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा प्रदान करते हैं |
कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुरेन्द्र रमन ने कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि, अन्य सम्मानित अतिथियों, स्टाफ सदस्यों व बच्चों का धन्यवाद किया |
कार्यक्रम में मंच संचालन हिंदी के प्राध्यापक डॉ चरणदास ने किया |
कार्यक्रम में डॉ हंसराज, डॉ विनोद महैला, डॉ राजीव,श्री दिनेश कुमार, , प्रो सरिता यादव, प्रो निशा, प्रो आभा नरवाल, श्री भरत लाठर, श्री हरपाल सिंह, श्री मनीष गर्ग, श्री सुमित कुमार, श्री अमित ढांडा आदि भी उपस्थित रहे |
|