Events and Activities Details |
Orientation Programme 2023-24
Posted on 26/08/2023
श्री गुरु तेग बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) में बी ए / बी एस सी / बी कॉम / बी सी ए के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिये एक ओरिएण्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें सभी संकायों के प्राध्यापकों ने छात्राओं को उच्चतर शिक्षा व्यवस्था, नई शिक्षा नीति, महविद्यालय और उनके संकाय सम्बन्धी आधारभूत जानकारी प्रदान की |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए महाविद्यालय में उनके अधिकारों और दायित्वों से परिचित कराया |
कार्यक्रम में डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, डॉ विनोद कुमार, श्री अमित, श्री सुमित, डॉ राजीव कुमार, श्रीमती निशा, डॉ सरिता यादव, श्रीमती आभा नरवाल, श्री मनीष, श्री हरपाल सिंह, श्री दिनेश कुमार, श्री भरत लाठर तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने शिरकत की |
|