Events and Activities Details
Event image

Extension Lecture on Library Awareness


Posted on 15/04/2023

राजकीय कन्या महाविद्यालय तरावड़ी, ( करनाल ) में लायब्रेरी साइंस की तरफ से 'लायब्रेरी अवेयरनेस' विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में डिप्टी लायब्रेरीयन पद पर कार्यरत डॉ संजय कुमार कौशिक ने परंपरागत लायब्रेरी के महत्त्व पर प्रकाश डालने के साथ-साथ आधुनिक समय में प्रचलित डिजिटल लायब्रेरी के विभिन्न प्रकारों का ज्ञानवर्धक विवरण दिया | उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल साधनों ने लायब्रेरी को पहले की अपेक्षा अधिक सुलभ व उपयोगी बना दिया है | महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने डॉ पंकज कौशिक का धन्यवाद करते हुए पुस्तकालय को विद्यार्थियों का सबसे विश्वासनीय मित्र बताया | कार्यक्रम का संयोजन डॉ हंसराज ने किया | व्याख्यान में 90 से अधिक छात्राएँ उपस्थित रही | रोड़ सेफ्टी क्लब और ट्रेफिक इंटरप्रिटशन सेंटर के संयुक्त तत्त्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत निबंध लेखन,नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग और क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया | निबंध लेखन में बी ए तृतीय वर्ष की नेहा ने प्रथम, बी ए प्रथम वर्ष की जन्नत ने द्वितीय तथा बी ए द्वितीय वर्ष की तान्या ने तृतीय स्थान हासिल किया | नारा लेखन में बी द्वितीय वर्ष की अंजलि, पूजा रानी, और खुशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया | पोस्टर मेकिंग में बी ए तृतीय वर्ष की अनिशा रंगा और रजनी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि बी ए प्रथम वर्ष की कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | क्विज कॉम्पीटिशन में बी ए तृतीय वर्ष की प्रिन्सी और शीतल की जोड़ी ने प्रथम, बी ए द्वितीय वर्ष की खुशी और प्रीति ने द्वितीय, बी ए द्वितीय वर्ष की तान्या व बी ए प्रथम वर्ष की पायल कश्यप की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | इस अवसर पर डॉ सुरेन्द्र रमन, डॉ हंसराज, श्री सुमित लठवाल, श्री अमित ढांडा, डॉ विनोद मैहला, श्री मनीष गर्ग, श्री हरपाल सिंह, श्रीमती निशा, श्रीमती आभा नरवाल, श्री अमित, श्री सुमित, डॉ चरणदास तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे |