News Details
News image

State level Online Speech Competition


Posted on 02/07/2021

राजकीय कन्या महाविद्यालय,तरावड़ी ( करनाल ) में राजनीति शास्त्र विभाग के तत्वावधान में राज्यस्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा प्रांत के विभिन्न राजकीय व प्राइवेट महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया | भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महाबीर सिंह ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं व अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों को औपचारिक शिक्षा का अभिन्न अंग बताया | उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों के छुपे हुए कौशल को विकसित करते हैं अपितु उन्हें बड़े मंच पर लाकर उनमें उस आत्मविश्वास का संचार करते हैं जिसके बूते वह आने वाले समय में अपनी प्रतिभा से संपूर्ण विश्व को अचंभित कर सकते हैं | राजनीति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक व कार्यक्रम के संयोजक श्री सुमित लठवाल ने इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर विद्यार्थियों के विचार जानना व उनके अभिव्यक्ति कौशल को निखारना बताया | डॉ राजीव कुमार, डॉ चरणदास और श्री अमित कुमार ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई | प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक की कीर्ति ने प्रथम, अरुणा आसफ अली स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कालका की प्रिया रानी ने द्वितीय तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी की रिंकी ने तृतीय स्थान हासिल किया |