News Details |
Gold Medal in Chandigarh Super Sikh Run
Posted on 01/12/2021
राजकीय कन्या महाविद्यालय, तरावड़ी ( करनाल ) की बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा संजू चहल ने चंडीगढ़ में आयोजित "चंडीगढ़ सुपर सिख रन " में हाफ मेराथन स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया |
करनाल जिले के घरौंडा ब्लॉक के एक छोटे से गांव रायपुर जाटान की संजू चहल एक होनहार नवोदित एथलीट है |
इससे पूर्व 23-24 फरवरी, 2021 को नरवाना ( जींद ) में आयोजित 11वीं हरियाणा स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी 5000 मीटर स्पर्धा में संजू ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था |
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महाबीर सिंह जी ने संजू चहल को बधाई देते हुए उनके के स्वर्णिम भविष्य की कामना की | प्राचार्य महोदय ने कहा कि एक छोटे से गांव की लड़की का इतने बड़े मंच पर कामयाबी हासिल करना इस बात का प्रमाण है कि गांवों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यकता केवल इस बात की है कि उन्हें पर्याप्त अवसर मिलें | संजू की कामयाबी गांव की अन्य प्रतिभाओं के लिये भी प्रेरित करेगी |
|